Saturday, July 11, 2020

135# अगर इजाजत हो ...

कॉफ़ी के सिप में
बारिश को घोलकर पी जाना चाहती हूं
कुछ निशब्द पड़े भावनाओं को
शब्द देना चाहती हूं
पलकों पे रखे कुछ ख्वाबों को
अधिकार देना चाहती हूं
अपने निराकार इश्क़ को 
आकार देना चाहती हूं
अगर इजाजत हो आपकी 
तो आपसे इश्क़ करना चाहती हूं ... 💞

#TanhaDil #mg 

Apne dil ke dard ko 
tumse batna chahata hu, 
jo kaha na Pau duniya se unn baaton ko tumse kahana chahata hu, 
apne andar ke masum se bachhe ko tumhain dikhana chahata hu, 
agar izazat ho tumhari 
iss benaam rishte ko 
ek naam dena chahata hu...

#Mangat 

134# Silence speaks more ...

It's not 
Always the words
That says it all
Sometimes 
It's the silence 
In between 
That conveys more 
More than often
We fall for the lips 
And miss the tales 
That eyes hold ... 💞

#TanhaDil #mg 

133# Let the night go ...

Let the night go
Whispers dawn 
But Is it so easy
To let go 
of the dreams 
And move on 
Temptations of morning
Solitude of nights
Making it difficult
To decide
What to let go 
What to hold on ... 💞

#TanhaDil #mg #morningNme 

132# A Poem ...

A Poem 
Or JUST pieces of broken heart
Woven in words 
A Poem
Or JUST waves on love 
Breaking on the shore of sheet 
A Poem
Or JUST tears n smiles 
Whispering their tales 
A Poem 
Or JUST me bleeding out
My love for you ... 💞

#TanhaDil #mg #YouNme 

131# कभी कभी सच ...

कभी कभी सच 
आँखों के सामने होता हैं
फिर भी उसे अनदेखा कर 
विवश हो जाते है झूठ चुनने को
शायद कुछ टूटने का डर 
या कुछ खोने का भय
बाध्य करता है हमें
झूठ को ही सच मानने को
पर सच तो सूरज सा है
आँख बंद कर भले ही
उसे नकार दो
पर कैसे नकारेंगे उसकी तपिश को ... 💔

#TanhaDil #mg 

130# we learn every day...

We learn 
Everyday something or other
From someone or others 
Sometimes good 
Sometimes bad 
When it's Good 
We include them in our life
To repeat whenever needed
When it's bad
We include them too in our life
But as a reminder
What not to be repeated ever ..

#HappyGuruPournima 

129# एक फ़ौजी का प्यार ...

कब तक लोटोगे ? 
सर सीने टिकाकर पूछा था
चंद महीनों में
माथेपे चुम्बन साथ 
उसका जवाब आया था
चंद महीने और 
फिर सदा के लिए तुम मेरी होगी
थोड़ासा सब्र और
अबके ये जुदाई आखरी होगी
ये कहकर धीरज बध्या था
जितना रुकेगा मुश्किल उतना जाना होगा
सोच अलविदा वो कह गया था
एकबार भी न मुड़कर देखा
फ़र्ज़ के राह वो निकल गया था
एक दर्द छुपाके साथ ले गया वो
जानता था पीछे क्या छोड़ गया था
वही खड़ी दहलीज़ पर ताकती रही 
जब तक आँखों से ओझल हो न गया था वो
नियति पे था अब निभाने का ज़िम्मा
वादा तो वो कर गया था
जाने कौनसी अग्नी देहकेगी
ज्योत तो वो जला गया था ...

#TanhaDil #mg 

128# मेरी पहचान...

एक शाम कलम से 
यू ही पूछा लिया था -
मैं तन्हा हूं 
क्या तुम साथी बनोगे
एहसास है पर खामोश है 
सदियों से इस दिल में
क्या तुम आवाज़ बनोगे
कई घाव अभी सीने है
कई घाव पे पर्दा करना है
क्या तुम मुस्कान बनोगे
नाम और काम अनेक है 
पर जीवन पथपर
क्या तुम मेरी पहचान बनोगे... 💞

#TanhaDil #mg 

127# मैं इश्क़ हूं ...

आज ख़यालो में 
तो कल ख्वाबों में रख लेना
आज दिल में 
तो कल दुआओं में रख लेना
इश्क़ हूं
चाहे निगाहों में ( अश्कों )
या लबों पर रख लेना ( मुस्कान )
कल की किसे खबर
तेरे दर पे हूं आज अभी इधर
अब तुझ पे है 
चाहे ठुकरा देना चाहे अपना लेना ... 💞

#TanhaDil #mg https://t.co/5zeipAGhJE

126# तुम्हारी यादों से मोहब्बत ...

तुम्हारी यादों से 
हमें इतनी मोहब्बत हो गई हैं
के तुम सामने भी होते हो तो 
हम यादों में खो जाते हैं 
तुम्हें दिल में सम्भाले रखते हैं
तुम्हारे यादों से गुफ़्तगू करते है
निग़ाहों को तुम्हारी 
अब आदत कहा रही
तुम्हें देखे तो लगता हैं 
सपना कोई देखे जाते हैं  ... 💞

#TanhaDil #mg 

125# जब भी क़लम उठाती हूं ...

जब भी 
कलम उठाती हूं
तुम्हें सोचती हूं
कोरे पन्नों में
तुम्हें देखती हूं
फिर कुछ कहने को
शब्द खोजती हूं
जोड़ जोड़ तिनकों को
कविता बुनती हूं
इन्हीं आड़ी तिरछी लकीरों में
तुमसे गुफ्तगू कर लेती हूं
और लोग कहते हैं
के मैं अच्छा लिख लेती हूं ... 💞

#TanhaDil #g #uNme

124# It's life ...

It's Life 
It can't b bottle up
It can't b stacked
No matter what u do
It will keep flowing
U can close ur eyes 
N leave in ignorance
U can flow with d tide
N have a smooth sail 
It doesn't mind 
It doesn't care 
It just keeps flowing
So be crazy be wild 
Spread ur wings n fly 💞 

123# N the story begins ...

They kissed 
He tasted Sweet n innocence
She tasted Care n devotion 
He relaxed she melted in the embrace
He wanted to protect her
From the corrupt world
She wanted to pour
Her heart full of love on him
He was enchanted
She was Besotted
And the story begins ... 💞

#TanhaDil #mg 

122# चाँद से ऐसी मेरी पहली मुलाकात रही थी...

वो भी अकेला था 
मैं भी तन्हा थी
कुछ अधूरा सा था वो
मैं भी कहा पूरी थी
थोड़ासा वो मुस्कुराया था
थोड़ासा मैं भी शरमाई थी
थोड़ासा वो झुका था
थोड़ी पलकें मैंने उठाई थी
फिर बातों का सिलसिला चला
कुछ उसने कुछ मैंने कहा
कितनी बेतुकी बाते की थीं
जाने कितने ख्वाब बुने थे
रात भर एक दौर चला था
नींद किसीको भी न आई थीं
चाँद से ऐसी मेरी 
पहली मुलाकात रही थी ... 💞

#TanhaDil #mg 

121#एक दर्द था तेरा था सो प्यारा था ...

एक दर्द था
तेरा था
सो प्यारा था
बहुत संभाल के रखा था
जाने कब छलक गया 
होटो पे कही ठहर गया
बस एक दर्द ही तो था
पर तेरा था
सो प्यारा था
कभी दिल में सम्भाल के रखा था
आज मुस्कान में छुपा के रखा है  ... ❣️

#TanhaDil #mg 

120# चल जा तुझे जाने दिया ...

चल जा तुझे जाने दिया
हर बन्धन को टूट जाने दिया
वैसे भी तू मेहमा था
कहाँ कोई मेरा अपना था 
तुझें गैरों का हो जाने दिया
जा तुझें आज जाने दिया
कैद में रखूं तुझें 
ऐसी कहां मेरी मनशा थी
पर तेरी हिफाजत 
करनी भी तो ज़रूरी थीं
ऐसे हर ख़याल को जाने दिया
जा तुझें आज जाने दिया 

#TanhaDil 

119# 11th hour ...

Day by day Life is becoming 
as shallow as marketing
Only packaging matters 
Not the contents inside
So We have learn the art 
To camouflage pain with smile
But a fake smile 
Can fool others 
But not your own soul
Which is taking the troll
  We can't cover fire with hay
  N wish it to go  
  A spark neglected 
  will burn the house down 
  One day for sure 
  It's almost 11th hour 
  But There's still good hope 
  for mankind 
  Hope we give us that chance 
  To live not just survive ... 💕 

#TanhaDil #mg 

118# Who cares ...

Everyone hears 
But who cares
When a heart cries out 
In pain 
N soul sheds tears 
A bit of understanding
With dash of love n care
Is what a heart seeks 
Still we find so hard to give 
Only to regret later 
When nothing else if left
Then to grieve ... 💔 

#TanhaDil #mg 

117# आज मन चाह रहा है ...

जाने क्यों 
आज मन चाह रहा है
इस मूसलाधार बारिश में 
समा जाऊ मैं
ये माटी का जिस्म 
माटी सा घुल जाए
न लबों पे किसी के मेरा नाम रहे
न मेरे कदमों के ही निशान 
किसी को मेरे बाद मिले
जाने क्यों 
आज मन चाह रहा है
इस मूसलाधार बारिश में 
समा जाऊ मैं ... 💕

#TanhaDil #mg 

116# He breached her heart ...

He breached 
Her reservations
Conquering 
Her heart 
Claimed her soul
To protect her 
From herself 
To keep her safe 
In his eternity ... 💞

#TanhaDil #mg 

115# Child labour ...

Some struggling smile 
Some salty tear
Running Bare feet 
Frm here n there
We talk about them 
In every walk of our life
Bt towards them 
how many of us r truely kind 
Shouldering burden with family
Trying to just earn their living
How many of us take pity 
When they run behind
Yes 
I'm talking about child labour 
u so strongly feel about 
Bt hve u not clapped & praised
When a child artist act or sing
Many has stories worst then 
The child on the street
Every labour of child is forced
Some by need 
N some by greed ... 💔

#antichildlabourday 

114# adhunik samajh ...

चाँद के लिए सूरज भी झुक जाता हैं
बस ये एक इंसान हैं 
जिसका गुरुर नहीं जाता हैं
माटी का पुतला है
कल माटी में मिल जाएगा
सोना चांदी इकठ्ठा करने का
पर शौक नहीं जाता है
मौसम गिरगिट हार गए
इतने रंग ये जाने कहाँ से लाता है
बाते करता राम राज्य की
पर खुद फ़रेब से बाज़ नहीं आता हैं 
#mg 

113# आज एक अरसे बाद...

आज एक अरसे बाद
बारिश से फिर 
गले लग के मिली
कुछ उसके शिकवे
कुछ हमारी शिकायते
कुछ उसका रुठना
कुछ हमारा मान जाना
शरारत से फिर 
एक दूसरे को भीगना-भिगोना
सब भूल के 
बूंदों के साथ खिल-खिलाना
एक अरसा लगा 
दिल साफ़ करते करते
एक अरसा लगा
फिर पास आते आते ... 

#TanhaDil #mg #rainNme

112# Sometimes even every thing is not enough...

Sometimes 
Even everything 
Is not enough 
Sometimes 
Just a look 
Just a smile 
Is Enough to hold on 
Somewhere
Deep inside
Your heart knows 
As dark secrets
Which path to follow 
When to halt
When to move on ... 💞

#TanhaDil #mg 

111# Sometimes some dreams...

Sometimes
Some dreams 
Feels so real 
That if u care 
You can touch them 
But dreams are JUST dreams
Images on water 
You can see them love them 
But if You dare 
To touch them
They ripples of
Breaking the spell 
You have been so 
Fallen in Love with ... 💞

#TanhaDil #mg 

110# I'm a script...

I'm a script
Of my own 
Unique
Untamed 
Some read me
Like me 
Want to spead me
Translate me 
Tame me
N somewhere 
In between
I Evolve
Change
N Lose
My own self
My free spirit
N What remains
Is not me anymore ...  

#TanhaDil #mg 

109# tum...

तुम्हें सोचते है
तुम्हें लिखते है
जाने क्यों हरसू
तुम्हें खोजते है
व्यस्त रहते है मस्त रहते है
पर अक्सर
चलते चलते रुक जाते है
ख्वाबों में ख़यालो में
जाने क्यों
अकेले ही मुस्कुरा जाते है
तुम्हें आकते है
तुम्हें बाचते है
अपनी कल्पनाओं से
तुम्हें रचते है ... 

#TanhaDil #mg 

108# kuch yaade (H) ... some memories (E)...

कुछ यादें
बिन बुलाए आती हैं
बेवजह चुभ जाने को
कभी भी कही भी
दिलों - दिमाग को
हैरान परेशान करने को
दिन का चैन लेकर भी
जी न भरे तो
कर देती है बेचैन रातों को
दुनिया के रंगीन फ़रेबी शोर शराबों से
कहीं बेहतर तो न थी
अपनी काली सफ़ेद ख़ामोशी
मजबूत कर देती है सोचने को -

#tanhaDil #mg

Some memories
Gate crash
Sending heart reeling 
And mind into Disarray
They plagued by the day 
And torment at night 
Living you to wonder
Is life 
A monochomic wonder
Or kaleidoscopic disaster ... 💞

#TanhaDil #mg 

107# The calm puddle of water ...

The calm puddle of water 
Kept tempting
Till I gave in 
To its calling
Slowly I stepped in 
Letting the water
kiss my feet
N creating ripples
More than 
that can be seen
mesmerised 
I kept watching
As in innocence
Water turns warmer
With(in) love ... 💞

#TanhaDil #mg

106# She is just a women

The sparks in her eyes 
Are more blinding
Than the floodlight
And her smile 
Can make
Any day bright 
She is rainbow 
She is rain 
She is joy 
Erasing the pain 
She is flower 
She is omen 
She holds in the universe
She is not JUST a women ... 💞


105# Have you ever ...

Have u ever touched
Her soul
Have u ever listened 
to her tears 
Have a ever smelled 
Her love ,her fear
Have you ever saw 
Starts blooming in her eyes
Have u ever tasted 
Her joy 
When she melts 
in ur embrace ...💞


104# You

My sun rises 
with your smile
I survive each day
Win most fight
As you are always there
Like a guiding light
My sun sets
In your arm
Making my heart wild
And my soul calm 
You are my rainbow
My summer winter fall
I belong to you
Till my final call ... 💞

103# waiting to reunited ...

I'm that broken dream 
You have always 
Loved to see
I'm that lost trail
You have tracked
Everytime for me
I'm that forgotten tune 
You kept humming 
Till last date  
I'm that lonely soul
Waiting to be united
With its mate ... 💞

Saturday, May 16, 2020

#102 he n morning sun ...

He stood mesmerized
Eyes unable to tear
As a beam of Sunlight
Played with her hair
While she stood there
Serene sipping coffee
Unaware
Of the beautiful potrait
She made 
That even the sun wanted her 
Wrapping her in his arms
Jealously he climbed her
N planted a kiss
On her hair 
Mocking the morning sun
She is mine ... 💞

Monday, April 27, 2020

101# sun kisses horizon ...

In daze 
Walking towards to water
Treading thought the golden sand 
Ignoring the flirty wind 
I come to stop
Somewhere near the edge 
And like two restless kids 
water and sand came running 
to play with my feet
I woke up from of thoughts
Just in time 
To see that first kiss
Sun gave to horizon
Before surrendering to its arms 
A soft smiles broke on my lips 
Reminding me of you as always
Spreading a warmth inside
And making me glow 
Moon was yet shy to come 
But sun had called it a day 
And so did i
leaving a single pair of print behind 
As a gentle reminder to moon 
Someone have broke his monopoly
To solitude... 💞


Sunday, April 26, 2020

100# leap of faith (marriage) ...

Sometimes 
No matter how risky 
Ur situation may appear to be 
No matter how scared u r
Of getting hurt 
No matter how much u r cautioned
If ur heart tells u to go with it
You just need to
Gather ur courage 
And make that 
Leap of faith ... 💞 

P.C @Icarus_Reloaded https://t.co/PL8bvTRqFs

99# his eyes ...

Everytime his eyes held hers
She is mesmerized 
Every other thought 
Cease to exist
The sweet salty smell of his
Hung above her
Like a spell 
His eyes so deep dark 
Like a well 
she had fallen into
And now she is afraid 
she might lose herself entirely 
Into him forever ...💞 #mg

Saturday, April 25, 2020

98# when the moon shone brighter ...

As the night descended
And the moon shone brighter
His silvery gaze Piercing her
She closed her eyes and drank in
The kaleidoscopic emotions
Which seemed to go on forever.
It made her feel homesick
it made her feel welcomed home
it reminded her the passion
long since forgotten
it hurt her and converted her
and make her feel
like laughing and dancing 
There beneath the white galaxy sky... 💞

#TanhaDil #mg 

97# coming home ...

He looked into her eyes
And she felt 
Slowly his gaze change
As if 
He could read her every thought
Her secret impulses
Searing away through her
Very consciousness
Of what lay beneath
As his eyes burned into her
She let her eyes close
And stood there paralyzed
Sensing only his kisses
On her closed eyes
Feeling
Her heart coming alive
Wounding
Is this what they mean by 
coming home ... 💞

Wednesday, April 22, 2020

96# आरजू है बस इतनी...

गर दुआ कबूल हो तो
आरजू हैं बस इतनी - 
कुसूर हमसे वो हो 
के उनके दिल में कैद मिले
सज़ा ताउम्र की हो
पर मरने पे भी न रिहा मिले 
मिलने की मोहलत
सिर्फ यादों को मिले 
हाल चाल की खबर
सिर्फ यारों को मिले 
जब तक साँस चले 
प्यार बेसुमार मिले
जब रुकस्ती हो इस दिल की
तो कांधे चार मिले ... 

#TanhnaDil #mg

Monday, April 20, 2020

95# rain u me

The dark clouds
Promising
to open up soon
Invoking lots of dream
Bringing night
in the middle of noon
The touch of lightning
The kisses of thunder
Leaving goose bumps
And making me wounder
If only you where there
To hold me close
To fulfill some promises
To break some rules ...

Saturday, April 18, 2020

94# I'm left behind ...

Sometimes you miss 
The mist 
At the conner of my eyes
Sometimes you miss
The pain
Behind my smile
Sometimes when you talk
About your sunrise and sunset
You miss a day in between
Of mine
Sometimes it's all about you
N I'm somewhere left behind ... ❣️

#TanhaDil #mg 

93# rain n me

Why rain always 
have to flirt with my pain
And make me crave 
For its embrace
Again and again 
Why it has to promise
Me solace 
And instead leave me 
In tears  ... 💞

#TanhaDil #mg #rainyday

Saturday, April 11, 2020

92# survive...

Love is a dare
Where it chooses u
Not the other way around
Living you with options
Where success is rare
 
And Life is never fair 
Don't ever except it to be 
At the worst possible time
It will leave you 
hanging  In thin air ... 💔

#TanhaDil #mg 

91# moon n me ...

Me n moon
Avoid eye contacts
With eachother
Every night
But with heart 
So lonely
And soul so lost
We both fail badly 
N end up confining 
Into eachother 
Hoping to survive
Yet another night 
Together ... 💔

#TanhaDil #mg 

90# fighting to stay alive ...

If only I could know 
When I cross the time zone
My heart will still
Feel u
My soul will still 
Know u
I wouldn't be so afraid
To die
I wouldn't be fighting 
Just to stay alive ... 💔

#TanhaDil #mg

Monday, April 6, 2020

89# कारोना क्रिस ...

घर पे रह रह बोर हो गए है
वो जिनके घर है यही रोना रो रहे
वो जिनके घर नहीं उनसे पूछो
किस ख़ौफ़ में अपने बच्चों को है सुला रहे
अरसा हुआ पिज़्ज़ा बर्गर खाए 
घरका खाना और कितने दिन भाए
उस माँ से पूछो हाले दिल
जिसके बच्चे पानी पीके सोए
के वो अब झूठा खाना भी कहाँ से पाए 

#TanhaDil #mg

Saturday, April 4, 2020

88# part B ...

अपने साथ ले जाता है 
कितनी उम्मीदें 
सूरज क्या जाने
आँसुओ में डूबे
चाँद से पूछो
हैं कितने सिरहाने

ये दिन का उजाला 
क्या समझेगा 
मुस्कुराने की मजबुरी
रात से सुनो कभी
सिसकियो को कहनी
जीवन की दास्तूरी

दिल को चीरती
रूह को भेदती
चारी ओर ये कैसा शोर है
दर्द के चौखट पे
आज शब्द भी मोन 
जुबान भी खामोश हैं ...




87# part A ...

अपने साथ ले जाता है 
कितनी उम्मीदें 
सूरज क्या जाने
आँसुओ में डूबे है
चाँद से पूछो
कितने सिरहाने

ये दिन का उजाला 
क्या समझेगा 
पसीने की मजबुरी
रात के पूछो
कितने भूखे पेट सोए
कितने में बिकी जवानी

आत्माएं गिरवी है 
शवों के बाज़ार में
इंसानियत शर्मिंदा है
ये कैसा युग है
एक दूजे का लहू पीके ही
इंसान जिंदा है

दिल को चीरती
रूह को भेदती
चारी ओर एक शोर है
दर्द के चौखट पे
आज शब्द मोन 
और जुबान खामोश हैं




Thursday, April 2, 2020

86# Anant nindra ...

एक अनंत निंद्रा में सोना चाहती हूं
क्या आपने बाहों का सिरहाना दोगे
कई ख्वाब है बंध इन पलकों में
क्या उन्हें तुम रिहा कर दोगे 

थक सी गई हूं
सबकी उम्मीदो-अरमानों का बोझ ढोते-ढोते
वक़्त की दीवार पर लगी 
किसी खूंटी पे आज तांग दो इन्हें
बस इतना वादा और कर दो
जिसका जो है कल लोटा दोगे उन्हें

ज़िंदगी क्या मिली एक कोहराम मिला
दिल और दिमांग का एक संग्राम मिला
जहाँ फ़र्ज़ ने अरमानों का दाहसंस्कार किया 
अब बस शेष है जो वो राख मिला
क्या इन्हें विसर्जित कर दोगे 
बहुत किया हैं तुमने 
एक आख़री काम और कर दोगे
क्या तुम हमारा तर्पण कर देगे ... 💞

Wednesday, April 1, 2020

85# दोस्ती कर ली ...

इश्क़ ने साथ न दिया तो क्या
हमने तन्हाइयों से दोस्ती कर ली
जिन्हें इंतज़ार है चांदनी की रहे
हमने चाँद से नहीं रात से दोस्ती कर ली

सब वक़्त वक़्त की बात है
तो हमने वक़्त से ही हिस्सेदारी कर ली
देके उसे ख़्वाबो का शोर
सुकून की नींद आपने नाम कर ली

हाँ कुछ शिकवे भी है शिकायते भी
कुछ ज़ख़्म है खुले हुए भी
पर हाले दिल किसके कहते क्या कहते
तो कोरे कागजों से दोस्ती कर ली ... 💞



84# dil ki maat ...

वो जिसे लोग इश्क़ कहते है
एक तलब सी है किसी के साथ की
उन्हें खो देने का डर
कहानी है सुबह और शाम की
पलकों पे सूखे आशु 
दास्तान बया करती है रात की
बस समझा है इतना
इश्क़ कहानी है दिल के मात की ... 💞

#tanhadil #mg

Tuesday, March 31, 2020

83# solitude ...

The thunder striking 
In the clouds of my thoughts 
Wanting to light up
The pain the smile n lots 
Holding on to my faith 
Hoping for love to conquer
And break the cage
Of my solitude  ... 💞

82# me n night ...

As the day 
Sliding into the arms of night
The stars and moon 
Glitters in his eyes
I from my solitude
Watch a new love story 
in making every day
Holding my breath
The only sound 
Breaking thr stillness
The heavy breath of air
Dancing to the rhythm 
Of their hearts ... 💞

#tanhadil #mg

Monday, March 30, 2020

81# bhul jate hoon aksar ...

जमाने को शिकायत है 
के भूल जाते है हम
अक्सर वजह मुस्कुराने की
पर कोई समझाए उन्हें
वजह की उसे क्या जरूरत 
जिसे आदत हो बेवजह मुस्कुराने की
जानते है भूल जाते है
बहुत कुछ अक्सर
ये भी भूल जाते है 
कब किसने क्यों रुलाया था
शायद इसलिए आसन हो जाता है
वजह भूल बेवजह मुस्कुराना ... 💞
#mg

80# main hoo he nahi ...

अगर दिल में हूं तो यादों में क्यों नहीं
अगर दुआओं में हूं तो वक़्त में क्यों नहीं
या वो होना भी एक भरम है
शायद कही हूं ही नहीं
या शायद दीवार पर लगी वो तसवीर हूं
जो कभी एक हसीन पल था
जो अब गुजर गया है
पर आपने होने का
एक निशान छोड़ गया है ... 💔

#tanhadil #mg

79# कोई तो कहीं अपना सा हो ...

कोई तो कहीं अपना सा हो
मुस्कानों से जो बूनु
वो सपना सा हो
हम चाँद तो वो
अस्मा सा हो

कोई तो कहीं अपना सा हो
हमारी राहों में कोई
हसीन मोड़ सा हो
हमसफर न सही
हमदर्द सा हो

कोई तो कहीं अपना सा हो ... 💞

#tanhadil #mg

Sunday, March 29, 2020

78# सबको अलविदा बोल आई हूं ...

तुम्हारे यादों को गिरवी रखकर
रात से फिर एक सुबह ले आई हूं
अश्कों को रख कर परे
मुस्कुराने की एक वजह ले आई हूं
आँखों की मस्ती होठों की शरारत
नादान सा दिल मासूम जज्बात
तुम्हारे खेलने के लिए
सब खिलौने ले आई हूं
बस अब तुम भी आ जाओ
तोड़ के वक़्त के सरहदों को
या फिर हमें पास बुलालो
के सबको अलविदा बोल आई हूं  ...

Saturday, March 28, 2020

77# to give up or try once more ...

When the sun left 
For the day 
I was still in d balcony
Listening to my heart say
Holding on to d coffee mug
Lost in d pain
Wishing hoping walking
Down d memory lane 
Life have come to hold 
At yet another cross road
For once again to decide
To give up or try once more 

Thursday, March 26, 2020

76# tanha sa

भटकता है ये दिल
यादों की गलियों में
आवारा सा

कभी रात कभी चाँद
तन्हाई में बना
सहारा सा

लाखों की भीड़ में
जाने ये दिल रहा क्यों
तन्हा सा

रेगिस्तान की मारीचिका में
जैसे कोई खोजता
किनारा सा ... 💞


Saturday, March 7, 2020

75# me n my कॉफ़ी ...

दिनबदिन
हमारी कॉफ़ी में
दूध की मिठास
कुछ कम होती जा रही हैं
और कॉफ़ी का कड़वापन
कुछ बढ़ता ही जा रहा है
शायद ज़िन्दगी अपनी पहचान
खुद हमसे करा रही हैं
और परियो की कहानियां
कही पीछे छूटती जा रहीं हैं ... 

Friday, February 28, 2020

74 # क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु .

तुम्हारे व्यस्त जीवन से कुछ पल मांगती हु
सुबह शाम नहीं बस चन्द पल मांगती हु
ताकि खैर ख़बर ले सकू तुम्हारी
क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु

कुछ किस्से कहानियां बुनना चाहती हूं
तुम संग हँसना- हँसाना चाहती हूं
जिन्हें याद कर तुम कल भी मुस्कुरा सको
क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु ... 

Monday, February 24, 2020

73# Delhi Burning (25 feb 2020)

ज़िन्दगी गुज़र जाती हैं
तिनका तिनका जोड़ कर
सपनों के घरोंदे बनाने में
कुछ शियसतदान और तमाशबीन

लगे रहते हैं रात दिन

उन्हीं सपनों को तोड़ने में

(वक़्त भी नहीं लगाते

उन सपनों को तोड़ने में )

उठा लेते है हाथों में पत्थर कट्टा
क्या रूह नहीं काँपती इसकी
आपने ही देश को तोड़ने में
दुश्मन हो तो लड़ भी ले सरहद पर
अन्दर बैठे गद्दारों का क्या करे
जो भूल गए रक्त कितने बहे बलिदानों में ...

#DelhiBurning

72 # ये जिंदगी ...

ये ज़िन्दगी
तु जानती हैं न
तुझसे कभी हारे नहीं है हम
पर  अब थक गए है
बचपन से वहीं खेल खेलते खेलते
कभी खुशी कभी गम ...

हम बड़े हो गए हैं
तुम भी बड़ी हो जाओ
कहते कहते थक गए है हम
अब छोड़ो पहेलिया बुझना
पुराने गमों को खुरेदना
वैसे भी साथ अपना रह गया है कम ...

चलो जो बचे दिन है
उसमें कुछ रंग भरते हैं
कुछ काले सफ़ेद करते है कम

बिछड़ना तो है ही कल
तो क्यों न एक दूजे के हो जाए
और आपने आज को यादगार बना जाए हम ... 💞

Friday, February 21, 2020

71# आजकल ...

ज़िन्दगी आज भी गुजर रही हैं कल सी
बस शब्दों से उसे सजाने लगे हैं आजकल

ज़ज्बातों को कई सदियों से रोके हुए थे पलकों पे
कुछ अश्क, कुछ मुस्कुराहटों पे लुटाने लगे हैं आजकल

जमाने की सुनते और करते रहें
अपना हाले दिल सुनने सुनाने लगे हैं आजकल

दिलपे सज़ा रखा था अपनों के दिए कुछ ज़ख्मों को
उन्हें मिटाने की इज़ाज़त वक़्त को दे दी है हमने आजकल

जाग के काटते थे राते बेकरार होकर अक्सर
बेफिक्र वाली नींद, हमें भी आने लगी हैं आजकल

हर शेय से मुस्कुराके मिलते हैं आज भी हम पहले से
बस गले लगाने की रीत छोड़ चुके हैं आजकल

परियों की कहानियों पे आज भी यकीन है इस दिल को
पर गुलाब संग कांटे भी होते हैं ये समझने लगे हैं आजकल ... 





70# चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं
चलो फिर अजनबी से दोस्त बनते हैं
हम भी तुम्हारे messages का इंतज़ार करेंगे
तुम भी हमारे call का wait करना
चलो फिर notifications देख smile करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 

फिर तुम्हारे good morning के साथ
❤️ वाले smiley को बनने दो
फिर हमारे hug वाली smiley देख 
दो और hug वाली smiley को आने दो
चलो फिर स्माइलीओ वाली शरारत करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

फिर तुम आपना गुस्सा फ्रास्ट्रेशन jokes
हमसे share करना
जो हम कभी उदास हो तो
तुम फिर हमारा हौसला बंधना
चलो फिर अपनी दोस्ती को दोहराते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 💞

Friday, February 14, 2020

69# tum bin ...

तुम्हें भूले तो आज भी नहीं हैं 
पर तुम्हारे दर्द को याद कर 
रोना छोड़ दिया है हमने
तुम्हारे मुस्कुराहटों को याद रख 
मुस्कुराना सिख लिया हैं हमने 
फिर भी 
कभी जो कोई आशु छलक जाए 
तो उन्हें नज़रअंदाज़ करना 
सीख लिया है हमने 
... 💞

#mg

Tuesday, February 11, 2020

68 # हार गए ...

तुम दिल की बात करते हो
हम तो रूह भी हार गए
तुम इश्क़ की बात करते हो
हम तो जिंदगी तक हार गए

दिल को रखकर गिरवी
खुशियां भी उनपे वार गए
तुम चोट की बात करते हो
यहाँ तो ज़ख्म भी हमसे हार गए

तन्हा है दिल तन्हा सफ़र हैं
फिर भी खुद पे गुरुर बहुत हैं
के तोड़ने वालों ने तोड़ा बहुत
पर हमारे हौसलों के आगे हार गए

Monday, February 10, 2020

67 # ज़िन्दगी ...

कभी गिरगिट तो कभी जुगनू सी
नज़र आती हैं ज़िंदगी
कभी अपनी सी कभी बेगानी सी
नज़र आती हैं जिंदगी
जो चलते चलते ठोकर लगे
तो पाषाण सी लगती हैं जिन्दगी
जो कोई साथ हो अपना तो
आसान सी लगती हैं जिंदगी
कोशिश करती हूं रोज़ ही
सुलझाने को पहेली सी जिंदगी
फिर भी नहीं गले लगती
ये अजनबी सी जिंदगी ...