चल जा तुझे जाने दिया
हर बन्धन को टूट जाने दिया
वैसे भी तू मेहमा था
कहाँ कोई मेरा अपना था
तुझें गैरों का हो जाने दिया
जा तुझें आज जाने दिया
कैद में रखूं तुझें
ऐसी कहां मेरी मनशा थी
पर तेरी हिफाजत
करनी भी तो ज़रूरी थीं
ऐसे हर ख़याल को जाने दिया
जा तुझें आज जाने दिया
#TanhaDil
No comments:
Post a Comment