तुम दिल की बात करते हो
हम तो रूह भी हार गए
तुम इश्क़ की बात करते हो
हम तो जिंदगी तक हार गए
दिल को रखकर गिरवी
खुशियां भी उनपे वार गए
तुम चोट की बात करते हो
यहाँ तो ज़ख्म भी हमसे हार गए
तन्हा है दिल तन्हा सफ़र हैं
फिर भी खुद पे गुरुर बहुत हैं
के तोड़ने वालों ने तोड़ा बहुत
पर हमारे हौसलों के आगे हार गए
No comments:
Post a Comment