तुम्हारी यादों से
हमें इतनी मोहब्बत हो गई हैं
के तुम सामने भी होते हो तो
हम यादों में खो जाते हैं
तुम्हें दिल में सम्भाले रखते हैं
तुम्हारे यादों से गुफ़्तगू करते है
निग़ाहों को तुम्हारी
अब आदत कहा रही
तुम्हें देखे तो लगता हैं
सपना कोई देखे जाते हैं ... 💞
#TanhaDil #mg
No comments:
Post a Comment