चाँद के लिए सूरज भी झुक जाता हैं
बस ये एक इंसान हैं
जिसका गुरुर नहीं जाता हैं
माटी का पुतला है
कल माटी में मिल जाएगा
सोना चांदी इकठ्ठा करने का
पर शौक नहीं जाता है
मौसम गिरगिट हार गए
इतने रंग ये जाने कहाँ से लाता है
बाते करता राम राज्य की
पर खुद फ़रेब से बाज़ नहीं आता हैं
#mg
No comments:
Post a Comment