Friday, February 21, 2020

70# चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं
चलो फिर अजनबी से दोस्त बनते हैं
हम भी तुम्हारे messages का इंतज़ार करेंगे
तुम भी हमारे call का wait करना
चलो फिर notifications देख smile करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 

फिर तुम्हारे good morning के साथ
❤️ वाले smiley को बनने दो
फिर हमारे hug वाली smiley देख 
दो और hug वाली smiley को आने दो
चलो फिर स्माइलीओ वाली शरारत करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

फिर तुम आपना गुस्सा फ्रास्ट्रेशन jokes
हमसे share करना
जो हम कभी उदास हो तो
तुम फिर हमारा हौसला बंधना
चलो फिर अपनी दोस्ती को दोहराते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 💞

No comments:

Post a Comment