अगर दिल में हूं तो यादों में क्यों नहीं
अगर दुआओं में हूं तो वक़्त में क्यों नहीं
या वो होना भी एक भरम है
शायद कही हूं ही नहीं
या शायद दीवार पर लगी वो तसवीर हूं
जो कभी एक हसीन पल था
जो अब गुजर गया है
पर आपने होने का
एक निशान छोड़ गया है ... 💔
#tanhadil #mg
No comments:
Post a Comment