आज एक अरसे बाद
बारिश से फिर
गले लग के मिली
कुछ उसके शिकवे
कुछ हमारी शिकायते
कुछ उसका रुठना
कुछ हमारा मान जाना
शरारत से फिर
एक दूसरे को भीगना-भिगोना
सब भूल के
बूंदों के साथ खिल-खिलाना
एक अरसा लगा
दिल साफ़ करते करते
एक अरसा लगा
फिर पास आते आते ...
#TanhaDil #mg #rainNme
No comments:
Post a Comment