Saturday, July 11, 2020

113# आज एक अरसे बाद...

आज एक अरसे बाद
बारिश से फिर 
गले लग के मिली
कुछ उसके शिकवे
कुछ हमारी शिकायते
कुछ उसका रुठना
कुछ हमारा मान जाना
शरारत से फिर 
एक दूसरे को भीगना-भिगोना
सब भूल के 
बूंदों के साथ खिल-खिलाना
एक अरसा लगा 
दिल साफ़ करते करते
एक अरसा लगा
फिर पास आते आते ... 

#TanhaDil #mg #rainNme

No comments:

Post a Comment