जमाने को शिकायत है
के भूल जाते है हम
अक्सर वजह मुस्कुराने की
पर कोई समझाए उन्हें
वजह की उसे क्या जरूरत
जिसे आदत हो बेवजह मुस्कुराने की
जानते है भूल जाते है
बहुत कुछ अक्सर
ये भी भूल जाते है
कब किसने क्यों रुलाया था
शायद इसलिए आसन हो जाता है
वजह भूल बेवजह मुस्कुराना ... 💞
#mg
No comments:
Post a Comment