हर बात का तन कर जवाब देना
दिलों को लफ्जों से घायल करना, ये जरूरी तो नहीं
कभी कभी किसी तर्क में सिर्फ मुस्कुरा कर देखो
हर तर्क शब्द से ही जीतना हो, ये जरूरी तो नहीं -
जीवन के है रंग कई हजार
इसके भी मौसम बदलते हैं बार-बार
हां, मैं चाहती हूं हर रंग में हर मौसम में तुम मेरे साथ रहो
पर हर बात तुम ही से शुरू होकर तुम ही पर खत्म हो,
ये जरुरी तो नहीं -
कभी मन की खिड़कियों को खोल कर देखो
मुक्त होकर उड़न भरने को, है विशाल आस्मा
पर आसमान पर आशियाना भी हो, ये ज़िद न करो
के देगा आस्मा इजाज़त इसकी, ये जरूरी तो नहीं -
है अगर हौसला तुममें तो तकदीर से लड़ कर देखो
है अगर यकीन खुदपर तो आसमान की बुलंदियों छू कर देखो
अगर ना भी कुछ कर सके, तो कोई गम न करना
के तारा, तारा ही होता है पर हर तारा द्रव हो,
ये जरूरी तो नहीं ... #mg 💕