फिर भी दांव लगाने का जिगर रखते हैं
के हर खेल जीत के लिए नहीं
कुछ हारने के लिए भी खेले जाते हैं
जानते हैं, मेरा दिल मेरे जज़्बात
सब तुम्हारे लिए है सिर्फ एक खेल है
फिर भी दिल के हाथों मजबूर है हम
जो हारी बाजी पर ही दाव लगाए जाते हैं
बहुत दिल को संभाल कर देखा
जो कभी गिरे तो टूटकर बिखरकर भी देखा
तो जाना, कुछ झीलों में सिर्फ
डूबने के लिए ही उतरे जाते हैं... #mg 🌹
No comments:
Post a Comment