दर्द
चाहो तो तुम उतार लो
टूटे दिल का
साज़
चाहो फिर छेड़ लो
अब फर्क नहीं पड़ता
तुम्हारे इंतजार में थी
जो आँखे
अब बंद हो चुकी हैं
तुम्हारे नाम की थी
जो सांसे
अब खर्च हो चुके हैं
अब फर्क नहीं पड़ता
की किए आँखे नम
बैठे हो तुम
मेरे पहलू में
के 'तन्हा' अब खुश है
अपने अनंत
खामोशी में... #mg 💞
No comments:
Post a Comment