Tuesday, October 15, 2019

66 # फौजी

वो इश्क़ ही क्या जो रोज़
लिबास सा बदला जाए
हमारा तो इश्क़ भी कफ़न सा हैं
जो एक बार चढ़े तो फिर न उतारा जाए
मजबूरियों के नाम पे जो रोज़ मरते हैं
उन्हें किस्तों की ज़िंदगी मुबारक
हम एहले वक़्त पर मरने वाले
मौत को हमरा ख़ौफ मुबारक ...

65 # अधूरा सा चाँद ...


वो अजनबी था
फिर भी न जाने क्यों जाना पहचाना सा लगा
आँखे थी नम , कोई तो था गम
पूछा - तो हमें बातों में बहलाता सा लगा
हल्की सी मुस्कान लिए
हमने फिर चाँद को देखा -
उनके कहे अनकहे बातों से
हाले गम हमे आपना सा ही लगा
पूनम का चाँद पूरा था अस्मा पे
पर जानते हैं किसीके जुदाई में
उसे भी आज चाँद हमसा अधूरा ही लगा ...

Sunday, October 13, 2019

64 #

एक चिड़िया हु मैं
आसमान के ख़्वाब ही देखूंगी
चाहे पिंजरे में क्यों न रहू
कभी न कभी तो पर पसारूंगी
पर जहाँ भी उड़ जाऊ शाम ढले
आपने घर ही लौटूंगी

तब

आँखों में शिकायत नहीं ख़याल रखना
लबो पे सवाल नहीं मुस्कान रखना
कभी बाहों में भरना ,मेरा हालचाल पूछना
आपने लिए, दिल में मेरे
ख़ौफ नहीं प्यार इज़्ज़त बनाये रखना

मेरी गलतियां हो तो मुझे समझना
पर जो मैं सही रहू तो मुझे न झुकने देना
मैं समझूंगी तुमको
तुम भी मुझे समझना
बातचीत का एक दरवाज़ा सदा खुला रखना

जानती हूं डरते हो के गिर न जाऊ
मेरे दर्द का एहसास डराता है तुम्हें
गिरूँगी तभी तो संभालूंगी
थोड़ा यक़ीन थोड़ा भरोसा रखना
आपना आशीष सदा मेरे सरपे बनाये रखना ...

Saturday, September 28, 2019

62 # Dashera 2019


नारंगी रंग उल्लास का, साहस का व शक्ति का
माँ शैलपुत्री का पहला दिन क्षमताओं में वृद्धि का

दूजे दिन नमन करो माँ ब्रह्मचारिणी के कर कमलों में
रंग सफेद माँ को शोभे चढ़े झोपड़ी या महलों में

तीजा दिन माँ चंद्रघंटा का सोचो है ना कमाल
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख के रंग लाल

तीदिन माँ चंद्रघंटा का है नही कोई तंगी
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख रंग नारंगी

माँ कुष्मांडा के स्वरूप को याद करो दिन चौथे
ध्यान करो पहन रंग नीला खड़े खड़े या बैठे

पंचमी का दिन समर्पित माँ स्कंदमाता को
पीली साड़ी भेंट करो अर्धांगिनी व माता को

माँ कात्याययिनी का है नवरात्रि का छठवां दिन
माँ को प्यार रंग हरा है पहने जो फौजी हर दिन

सप्तमी के दिन चढ़ता है माँ कालरात्रि को भोग
रंग सलेटी पहने जो रात्रि सा, प्रिय हैं माँ को लोग

तिथि अष्टमी माँ गौरी का प्रसन्नता व उल्लास का
बैगनी रंग हो जो भी पहनो उस दिन लिबास का

नवमी दुर्गा अवतरित हुईं माँ सिद्धिदात्री के रूप में
माँ को पूजो पहन मोरपंखी बालिकाओं के रूप में

By - @raul ... (Gifted/edited)

Monday, September 16, 2019

61 # लाइफ के फंडे ...

किसीके प्रति हमारी नफरत नहीं बदलती
तो फिर मोहब्बत क्यों बदल जाती हैं
हम एक ही किस्से पे बार बार नहीं हँसते
तो एक ही वाकिया पर बार बार क्यों रो देते हैं
हम किसी अंजान पे यकीन करके उसे अपना बना लेते हैं
पर अपनो पे पूरी तरह यकीन करने से कतराते हैं
दोस्तों को मज़ाक मज़ाक में कूट देते हैं
दुश्मनों को गले लगा कर श्रीस्टाचार निभाते हैं
अजीब फंडे हैं लाइफ के
मौत से डरते हैं और मर मरके जीते हैं ... 🤔

Sunday, September 15, 2019

60 # let's have a date

Let's have a date
But this time
No Champagne
No fancy restaurant
Let's met At the horizon the midway
Where sky meets land
Holding hand in hand
Sipping beer from can
This time
No more flowers
No more love notes
Let's build Our dream castle
Again by the shore
And count our blessings
in the stars once more

Monday, September 9, 2019

59 # hurt of betrayal

In the ocean of life One can't be saved
From the tide of betrayal
And you have to pay very high
For being the shore so loyal
Why can't people have simple faith
Why so much distrust so much hate
Whats good so much of ego so much arogence
Leaving behind only hurt n pain in abandonce


Wednesday, August 21, 2019

58 # I Miss You ...


Those tinkling whisper
Those meaningful looks
Those text messages
Those folded pages of books
   I  miss them all -
Those happy hugs
Those stolen kisses
Those leg pulling
Those good morning wishes 
   I miss them all -
Making me laugh
Humming silly tunes
Making castle
Of the sand dunes
   I miss them all -
Those name callings
Those silly fights
Those holding hands
N candle lights
    I miss them all -
My blood is still warm
But by heart is growing cold
As u have wanted
I'm still standing smiling bold
   But I miss you -
I miss u in my smile
Like a diamond without a shine
But I promise to cherish our memories
Till the death is not mine - 

Wednesday, May 29, 2019

57 # don't judge ...

You where not swimming
In the same water
Dealing with same tide
Facing the same current
As him
So Don't judge -
You may have gone through worse
That does not make you supreme
You may have fought wars
He is fighting a battle everyday
For a piece of bread
So Don't judge -
Ur lucky Ur strong
You can stand for yourself
He is weak so what
Have u ever stood for him
If not then
Please Don't judge - 








Friday, May 17, 2019

56 # shorts ...

Have u ever heard -
stillness just before the dawn
Or after the dusk
quietness before rain
Or the calmness after storm
Each silence is different
Yet all very beautiful
if you care to listen ...
-----
I'm full of yawn
Here comes the dawn
My senses are coming back to life
Me n bed having last minutes fight
My bed clings to me beging to stay
But I peel myself up to start the day ...
-----

55 #Shayariya ...

जब दिल को दर्द होता हैं तो कागजों पे शब्द आपना रंग निखरता है
पर कभी कभी दर्द इतना बड़ जाता है की उनके भर तले शब्द भी बिखर जाता है ...
-------
तुम्हारी आँखे साफ कहती हैं रूठते तुम  सिर्फ जुबान से हो
रूठ जाएगे जान हमसे जो देखा कभी रूठे तुम दिल से हो ...
-------
उसकी खामोशी में जो शोर है
बेचैन कर देती है हमें ...
-------
दो कदम के फासले पे आके अक्सर कहानियाँ रुक जाती है
पहले कदम वो उठाये सोचते सोचते राहे बदल जाती है ...
------
काश इक दिन ऐसा भी आये चाँद हो फ़लक पे
और तुम हमारी बाहों में ,और ये वक्त वही ठहर जाए ...
------
बहाना कोई ना बनाओ तुम हमसे खफा होने का
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं हमारा ...
------
उम्र थी ही कहाँ वो इश्क़ करने की
पर उसने मुस्कुराके देखा और जवां हो गये...
-------
सूरज से कहदो कोई अभी लौट जाए
अभी तो आये है वो ख्वाबों में हमारे ...
------
तुम तराश लो हमें तो बूथ भी बन जाएंगे
जो साथ चलदो दो कदम तो जी जाएंगे ...
------
उनके खत आते तो हैं पर हमारे नाम नहीं
हर आहत पे उठती हैं नज़र उनकीप परहमारे आवाज़ पे नहीं ...💔
------
वो दिन हम जिये ही नहीं जिसमें तुम्हारा ज़िक्र नहीं ...
------
फिर ये दिल ज़ख्मी हो गया कुछ टुटे ख़्वाब जो चुभ से गए
अश्कों ने की जो दवा-दरू हम रात के बाहों में खो से गए ...
------
उनकी खामोशी बेहतर हैज भर के शोर से ...
------
तुम चाहो या न चाहो ये रात भी गुजर जाएगी ...
------
रात वक़्त पे आ जाती हैं पर नींद नहीं
याद बेवक़्त भी आ जाती हैं पर तुम नहीं ...
-----
ये नींद न जाने कहाँ चली गईं हैं आज फिर रुठके हमसे
अब हम मनाये भी तो मनाये कैसे ...
------
कभी सुबह कभी शाम लिखती हूँ ,
कभी दर्द कभी दावा लिखती हूँ
काश के कभी वो भी समझते
क्यों बातें तमाम लिखती हूँ ...
-----

54 # quotes ...

He knows how to lull my heart a
And seduce my soul ...
------
He was that beautiful sunset
Which I mistook for a dawn ...
------
I want to sit alone on Terrace with Ur memories n share them with moon ... Need someone to kiss out my pain ...
-----
All u see me wearing the darkness
U missed the moon and stars in it ...
-----
Many will want to touch your heart
But rare are those who wants to hold on to it ...
-----
Darker the magic
The deeper u fall in love ...
-----
He is fluent in silence
I'm alien to the language ...
-----
Love is that virus that hurts Ur heart ...
N surprisingly the pain increases after sunset ...
------
Bills comes due always ...
------
All u see me wearing the darkness
U missed the moon and stars in it ...
------
There difference between
Teasing n insulting
Never cross the line ...
-----
I sleep with Pain
N wake up hurting ...
-----
Moon playing hide n seek
Still with my sleep
I don't know whom I have spoiled more ...
-----
There's nothing more beautiful
Then first breathe of life ...
Be it babies birth or sunrise ...
------
On days like today everytime I try to raid the fridge
Like jealous siblings my sinus gives me away ...
------
Promises on Ur lips
Tastes bitter ...
------
Why I always get good tweeting thoughts while in shower or while driving ...
------
Without you
everything is a pretence ... ☘️
------
If you are holding my hand
I don't care it's heaven or hell ...
------
Emotions have their own law
They're under no obligation to follow humans ...
------
Either I write for you
Or I write on you ...
------
Dreams are like no man's land
Between death n life ...
------

Wednesday, May 15, 2019

53 # कुछ बाकी हैं ...

सूरज जलके फिर ढल गया
पर दीयों का जलना अभी बाकी हैं
आँखे बंधी हैं अब भी राहो पे
शायद कुछ परिंदों का लौटना बाकी हैं
दो चुस्की चाय में डूब गई दिन भर की थकान
आँखों में चमक होठों पे मुस्कान आनी बाकी हैं
क्या खोया क्या पाया हिसाब तो होते रहेंगे
अभी तो जिम्दारियों के क़िस्त भरना बाकी हैं
एक और दिन पहुँचा आज आपने आज़म तक
पर मंजिल तलाशती जीवन का सफ़र अभी बाकी हैं ...

52 # जब लिखती हूँ ...

वक़्त के पन्नों में मैं दिवानी
जाने क्या क्या लिखती हूँ
कभी थोड़ा ज्यादा
कभी थोड़ा कम लिखती हूँ -
कभी खुशियों का पता
कभी दिल में उठते सवाल लिखती हूँ
जब हो जाए दिल भारी
तो गमे बेहाल भी लिखती हूँ -
कभी मौत को मेहबूब
तो कभी ज़िन्दगी को सफर लिखती हूँ
वो जमाने गए कागज़ कलम दवात के
अब अश्कों से दिल के दीवारों पे लिखती हूँ ...

51 # बंट गए हैं ...

कभी जो रोटी बांटके खाते थे
अब उनके चूल्हे बंट गए हैं
तुम बात करते हो ज़मीनों-घर की
यहाँ तो खर्चों के नाम पे माँ-बाप बंट गए हैं -
जिस खुदा ने सबको रचा
उसके ही देखों अब भक्त बंट गए हैं
तुम बात करते हो इंसानों की
यहाँ तो धर्म के नाम पे भगवान बंट गए हैं -
जबसे ये दुनियाँ बनी है
कुछ न कुछ तो बंट ही रहा है
कभी बांटते थे जीवन के सुख -दुख
अब दुनियादारी के नाम पे जीवन में बंट गए हैं -

Wednesday, May 1, 2019

50.

How long one can cry
One day the Tears for sure will dry
leave the wounds alone
Don't keep sc
 but the pain
Wounds heal but scars remains
memories 50.

Saturday, April 27, 2019

49.

जब जब सावन के बूंदों से छूते हो
तुम हमारे दिल की तपती ज़मी को
कही भाँप बन उर जाता हैं हमारा मन परिंदा
क्यों तरसते है हम तुमको
जबकी जानते है, सब मरीचिका हैं
तुम में ही मिलके
तुमपे ही ख़ाक हो जाते है
हर सुबह चूम सूरज का माथा
फिर शाम से डल जाते है ...

Wednesday, April 24, 2019

48. कौन हूं मैं ...

कोन हु मैं -
किताबों में सहेज कर रखी गई मैं तुमारा वो गुलाब का फूल नहीं
मैं तो वो अधूरी कविता हु तुम्हारी जिसे कभी तुमने पूरा किया ही नहीं ...
कौन हूं मैं
मैं वो आशु नही जो बह के तुम्हारे आखो से गालों पे सुख गई है
मैं तो वो चुप्पी हु जो तुम्हारे लबो तक आके ठहर गई है ...

Monday, April 22, 2019

47. बस इस रात की मोहलत दे दो ...

कल फिर रख लेंगे आपके मोहब्बत का भरम
बस इस रात की मोहलत दे दो
कुछ जज्बातों को समेटकर
उनपे उम्मीदो के टाट लगाने है
कुछ लफ्ज़ो की डोरी से
जख्मों को रफू करना है
आँसू जो सुख चुके है
कुछ एहसास उनको देना है
कल फिर रख लेंगे आपके मोहब्बत का भरम
बस इस रात की मोहलत दे दो ...

Friday, April 19, 2019

46. चाँद हमारे छद पे ...

ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो,
हमने तो रात गुजारी है चाँद से गुफ्तगू में…
एक अरसे बाद वो उतरा था हमारे छद पे
या हमको ही हो गया था कई अरसा छद पे टहले हुए ...
एक अरसे बाद अस्मा के पहलू में बैठ
दोनों ने दिल के पन्ने खोले थे...
कुछ बरसात अब भी हमारे गालों पे सूखे हुए है
कुछ ओस के बूंदे वो भी पीछे छोड़ गया है ...

Monday, April 8, 2019

45. कुछ तलब लगी है...

शाम ढल चुकी है शायद
कुछ लिखने की जो फिर
तलब लगी हैं
पर कहा से लाऊ आज शब्द मैं
अब तो दिल पूरा खाली है
क्या देगा हमें कोइ कुछ शब्द उधर
बस कुछ वक्त की मजबुरी है
बस उनके लौटते ही
वादा रहा लौटा देंगे
हर शब्द आपके एहसास समेत ...

Sunday, April 7, 2019

44. Waiting for your invitation...


I'm waiting for your invitation
To join u somewhere beyond the clouds
To create my own rainbow With u
I have taken rain
More than u have prepared me for
I have danced alone too long
Even My soul have gone drenched now...

I'm waiting for your invitation
To join you somewhere over the moon
To create stories on our own dance floor
You lead me 
I will dance to your tune 
Let your love flow through me
Let me be your breath again ...

I'm waiting for your invitation
To join you somewhere among the stars 
To hold you close never to let you go
To love n cherish you beyond death
Hope you send it soon 
It's been too long I have been without my smile 
n you without your moon ...


Thursday, April 4, 2019

43. पर अब तुम्हें याद नहीं करती ...

तुम्हें भुल पाना आसान नहीं
पर अब तुम्हें याद नहीं करती
आते हो याद जो तीज - त्योहारों पे
सोच तुम्हें अब उदास नहीं होती

एक खालीपन हैं कहीं
पर उसे अब भरने की कोशिश नहीं करती
तुम्हारे नाम की कुर्सी आज भी लगाती हु
पर कोई और बैठे तो उठने को नहीं कहती

आज भी सजती- सवारती हु
पर आँखों में अब वो चमक नहीं आती
जो मुस्कान तुम लाय थे साथ
बहुत ढूंडा पर अब वो कहीं नहीं मिलती

जानती हूं ये इंतेजार अब ख़त्म ना होगा
पर दिल भी मान जाए वो वजह नहीं मिलती
वजह तो अब भी लाखों है जीने के
पर किसी भी वजह में अब वो जिंदगी नहीं मिलती ...

42.

Life have moved on
But how I'm to forget 
It was not eid holy chirstmas
It was not a day celebration 
44 young life was scarificed
44 family have lost there loved once 
In 
  

Wednesday, February 6, 2019

41 # चलते चलते अब थक सी गई हूं ...

चलते चलते अब थक सी गई हूं
खुद से लड़ते लड़ते हाफ सी गई हूं

बस छल कपट झुठ
हर तरफ देख काँप सी गई हूं

कभी मुस्कान से तो कभी अश्क़ से
जिंदगी में सिर्फ छली सी गई हूं

कभी आरजू चुभे कंगकर से
कभी पलकों से छलक सी गई हूं

दिल की उंगली थामे
बहुत दूर निकल सी गई हूं

किस और है मंजिल क्या पता
चलते चलते कही खो सी गई हूं  ...





Saturday, January 19, 2019

40 # यादों के परिंदे

सूरज ने थक के
कंधों पे रख दिया सर
शितिज के
रोशनी भी ओड़ चुकी
चादर रात की
चाँद आसमां के आगोश में
खोया खोया सा है
अश्क़ के शिशिर में
रात भी धूला धुला सा है
जुबा है खामोश
धड़कने बोल रही है
यादों के परिंदे
घोसलों में आपने
लौट रही है




Friday, January 18, 2019

39 # मुस्कान ऑन लीव ...

दिलने न जाने क्या सोचकर
आपनी धड़कन धीमी करली
आँखों का हाल जो देखा
आइने ने आपनी नजर नीची करली -

गुलो में भी हुई कुछ कनापूसी
हमें आता देख सबने चुप्पी करली
धूप ने भी कुछ ताक झाक कर
बांध आपनी खिड़की करली -

मौसम भी गमगीन रहा आज
फ़िज़ाओं ने भी व्रत मोन करली
सब थे आज बेचैन परेशान
शायद सबको लग गई थी भनक -
के मुस्कान ने हमारी फिर छुट्टी करली ...



Wednesday, January 16, 2019

38 # मुलाकात ...

हर शाम का उनसे वादा है
डायरी के पन्नों पे मिलना है
कागज़ कलाम दवात हम ले आये है
उन्हें आपने साथ ज़ज़्बात लाना है
ये पन्ने गवाह है
हमारी हर मुलाकातों का
कुछ जो अधूरे रहे
तो कुछ हुए मुकम्मल का
मुलाकात में उनके
वक़्त ढल जाता है
शब्द थकने लगते है
पर मन नहीं भर पाता है
कुछ जज्बात बया हो जाते है
कुछ खामोशी के दौर चलते है
उनके कंधों पे रख कर सर
हम हर गम भूल जाते है
हसी सपने आंखों में भर
हम दूर कही खो जाते है
उनके जज्बातों में रमकर
शब्द डायरी में सो जाते है
ऐसे ही उनसे मिलने
हर शाम हम डायरी पे आते है
ऐसे ही सदियों से
हम उनसे आपना वादा निभाते है -


Monday, January 14, 2019

37 # मकरसंक्रांति ...

ना जाने ज़िन्दगी के छद पे
आज कितने नैनो के पैच लड़ेंगे
दिल के परंग काटेंगे

Sunday, January 13, 2019

36 # मनमानी ...

हरदम चेहरे पे गिरने वाली
ये जुल्फ़े हमारी आजकल
बहोत #मनमानी करती हैं -
हवा के झोकों के साथ मिलके
लगता रची तो कोई साज़िश है
जो आते ही देख उनको
हमारे चेहरे से हट जाती हैं ...

35 # मेरी मैगी ...

मैं और मेरी मैग्गी
अक्सर गपशप कर लेते है
जब घर का मेनू
ठीक न लगे
डेट कर लेते है
हम दोनों में कभी
कोई बैर नहीं
कोई बीच में आये
तो खैर नहीं

#MeriMaggie 😊

Saturday, January 12, 2019

34 # गीले सिरहाने ...

गीले सिरहाने गवाह है
आँखों आँखों में
फिर कटी कोई रात है
यादों का कोई दराज़
शायद रह गया था अध्द खुला
बीते वक़्त की खुशबु
शायद फ़िज़ाओं में था घुला
जाग गए होंगे कुछ जख्म
नींद ने भी न रखा होगा भरम
दिल के पैबन्द पर
चाँद ने रात भर टाट लगाए होंगे
थक के चूर इसी बीच
कुछ अश्को ने दम तोड़े होंगे ...





Thursday, January 10, 2019

33 # बंध दराज़ ...

एक आध दशक बीत चुकी
उस दराज़ को देखे, खोले, याद किये
आज न जाने क्यों बहुत याद आ रही थी -
सुबह से शाम हो गई
कई बार सामने से गुजर चुके थे
पर एक बार भी हिम्मत ने साथ न दिया -
दिमाग को समझाया
दिल को मनाया
एक झटके में दराज़ खोल डाला -
मासूम से कुछ ख़त बिखरे पड़े थे
कुछ देर उनको यूही निहारा
फिर प्रेम से सबको समेटा -
बस अब हम, ख़त और रात है
यारो के बीच की बात है
आँखों में कुछ नमी सी है
मिट रही बरसो की कुछ कमी सी है ...

Sunday, January 6, 2019

32 # There's still time for sun rise ...

There's still time for sun rise
You have walked alone
too long
Fighting the darkness
It's time you lace your fingers
with mine
I know
Signs of nightmares
Are taking its troll
Life is getting colder
Let me hold u close
And keep u warm
Let me breathe
Soul in Ur life
Close your eyes n relax
In my arms
N Let sleep find u ...
There's still time for sun rise

Friday, January 4, 2019

31 # आधा आधा

वादा था आपका खुसी हो या गम
सब मिल बाट लेंगे हम
पर ये बटवारा न जाने कैसा हुआ
सागर आपके हिस्से आई और जमी के हुए हम

जब रात हुई हमारी दिन आपका हुआ
जब दिन हुआ हमारा रात आपकी हुई
दोनों के हिस्से आधी आधी
दोनों के हिस्से बरी बरी

सूरज आपको जलाए तो चाँद हमे रुलाये
जब सूरज हमे जगाये तो चान्दनी आपको सुलाए
न आपके हिस्से पूरी खुशी आई
न हमारे हिस्से पूरा गम
ऐसे हुआ बटवारा सब
न सांस आई और ना ही निकला दम ...