Sunday, December 23, 2018

26 # जिंदगी

कुछ शिकवे है कुछ गिले है
जीवन के ये सिलसिले है
कभी छाँव है कभी धूप है
पल पल बदलती
जिंदगी आपना रूप है
कभी हालात ने रुला दिया
कभी वक़्त ने हँसा दिया
बस कुछ अल्फाज़ो में
कभी जिंदगी ने हमे
कभी हमने जिंदगी को मना लिया ...


No comments:

Post a Comment