Sunday, December 9, 2018

18 # क्यों कभी कभी...

सोचु मैं -
क्यों कभी कभी ये शाम
उदास कर जाती है
आँखों में सपनो के जगह
नमी भर जाती है

सोचु मैं-
क्यों कभी कभी ये वक्त
थम सी जाती है
ज़ख़्मो को खोल कर
किस्से पुराने दुहराती है

सोचु मैं-
क्यों कभी कभी ये साँसे
बोझ से लगती है
तोर पिंजरा जीवन का
रूह क्यों नहीं उर जाती है ...सोल

No comments:

Post a Comment