Friday, February 28, 2020

74 # क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु .

तुम्हारे व्यस्त जीवन से कुछ पल मांगती हु
सुबह शाम नहीं बस चन्द पल मांगती हु
ताकि खैर ख़बर ले सकू तुम्हारी
क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु

कुछ किस्से कहानियां बुनना चाहती हूं
तुम संग हँसना- हँसाना चाहती हूं
जिन्हें याद कर तुम कल भी मुस्कुरा सको
क्या मैं कुछ ज्यादा मांगती हु ... 

Monday, February 24, 2020

73# Delhi Burning (25 feb 2020)

ज़िन्दगी गुज़र जाती हैं
तिनका तिनका जोड़ कर
सपनों के घरोंदे बनाने में
कुछ शियसतदान और तमाशबीन

लगे रहते हैं रात दिन

उन्हीं सपनों को तोड़ने में

(वक़्त भी नहीं लगाते

उन सपनों को तोड़ने में )

उठा लेते है हाथों में पत्थर कट्टा
क्या रूह नहीं काँपती इसकी
आपने ही देश को तोड़ने में
दुश्मन हो तो लड़ भी ले सरहद पर
अन्दर बैठे गद्दारों का क्या करे
जो भूल गए रक्त कितने बहे बलिदानों में ...

#DelhiBurning

72 # ये जिंदगी ...

ये ज़िन्दगी
तु जानती हैं न
तुझसे कभी हारे नहीं है हम
पर  अब थक गए है
बचपन से वहीं खेल खेलते खेलते
कभी खुशी कभी गम ...

हम बड़े हो गए हैं
तुम भी बड़ी हो जाओ
कहते कहते थक गए है हम
अब छोड़ो पहेलिया बुझना
पुराने गमों को खुरेदना
वैसे भी साथ अपना रह गया है कम ...

चलो जो बचे दिन है
उसमें कुछ रंग भरते हैं
कुछ काले सफ़ेद करते है कम

बिछड़ना तो है ही कल
तो क्यों न एक दूजे के हो जाए
और आपने आज को यादगार बना जाए हम ... 💞

Friday, February 21, 2020

71# आजकल ...

ज़िन्दगी आज भी गुजर रही हैं कल सी
बस शब्दों से उसे सजाने लगे हैं आजकल

ज़ज्बातों को कई सदियों से रोके हुए थे पलकों पे
कुछ अश्क, कुछ मुस्कुराहटों पे लुटाने लगे हैं आजकल

जमाने की सुनते और करते रहें
अपना हाले दिल सुनने सुनाने लगे हैं आजकल

दिलपे सज़ा रखा था अपनों के दिए कुछ ज़ख्मों को
उन्हें मिटाने की इज़ाज़त वक़्त को दे दी है हमने आजकल

जाग के काटते थे राते बेकरार होकर अक्सर
बेफिक्र वाली नींद, हमें भी आने लगी हैं आजकल

हर शेय से मुस्कुराके मिलते हैं आज भी हम पहले से
बस गले लगाने की रीत छोड़ चुके हैं आजकल

परियों की कहानियों पे आज भी यकीन है इस दिल को
पर गुलाब संग कांटे भी होते हैं ये समझने लगे हैं आजकल ... 





70# चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं
चलो फिर अजनबी से दोस्त बनते हैं
हम भी तुम्हारे messages का इंतज़ार करेंगे
तुम भी हमारे call का wait करना
चलो फिर notifications देख smile करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 

फिर तुम्हारे good morning के साथ
❤️ वाले smiley को बनने दो
फिर हमारे hug वाली smiley देख 
दो और hug वाली smiley को आने दो
चलो फिर स्माइलीओ वाली शरारत करते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ...

फिर तुम आपना गुस्सा फ्रास्ट्रेशन jokes
हमसे share करना
जो हम कभी उदास हो तो
तुम फिर हमारा हौसला बंधना
चलो फिर अपनी दोस्ती को दोहराते हैं
चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं ... 💞

Friday, February 14, 2020

69# tum bin ...

तुम्हें भूले तो आज भी नहीं हैं 
पर तुम्हारे दर्द को याद कर 
रोना छोड़ दिया है हमने
तुम्हारे मुस्कुराहटों को याद रख 
मुस्कुराना सिख लिया हैं हमने 
फिर भी 
कभी जो कोई आशु छलक जाए 
तो उन्हें नज़रअंदाज़ करना 
सीख लिया है हमने 
... 💞

#mg

Tuesday, February 11, 2020

68 # हार गए ...

तुम दिल की बात करते हो
हम तो रूह भी हार गए
तुम इश्क़ की बात करते हो
हम तो जिंदगी तक हार गए

दिल को रखकर गिरवी
खुशियां भी उनपे वार गए
तुम चोट की बात करते हो
यहाँ तो ज़ख्म भी हमसे हार गए

तन्हा है दिल तन्हा सफ़र हैं
फिर भी खुद पे गुरुर बहुत हैं
के तोड़ने वालों ने तोड़ा बहुत
पर हमारे हौसलों के आगे हार गए

Monday, February 10, 2020

67 # ज़िन्दगी ...

कभी गिरगिट तो कभी जुगनू सी
नज़र आती हैं ज़िंदगी
कभी अपनी सी कभी बेगानी सी
नज़र आती हैं जिंदगी
जो चलते चलते ठोकर लगे
तो पाषाण सी लगती हैं जिन्दगी
जो कोई साथ हो अपना तो
आसान सी लगती हैं जिंदगी
कोशिश करती हूं रोज़ ही
सुलझाने को पहेली सी जिंदगी
फिर भी नहीं गले लगती
ये अजनबी सी जिंदगी ...