Saturday, April 27, 2019

49.

जब जब सावन के बूंदों से छूते हो
तुम हमारे दिल की तपती ज़मी को
कही भाँप बन उर जाता हैं हमारा मन परिंदा
क्यों तरसते है हम तुमको
जबकी जानते है, सब मरीचिका हैं
तुम में ही मिलके
तुमपे ही ख़ाक हो जाते है
हर सुबह चूम सूरज का माथा
फिर शाम से डल जाते है ...

Wednesday, April 24, 2019

48. कौन हूं मैं ...

कोन हु मैं -
किताबों में सहेज कर रखी गई मैं तुमारा वो गुलाब का फूल नहीं
मैं तो वो अधूरी कविता हु तुम्हारी जिसे कभी तुमने पूरा किया ही नहीं ...
कौन हूं मैं
मैं वो आशु नही जो बह के तुम्हारे आखो से गालों पे सुख गई है
मैं तो वो चुप्पी हु जो तुम्हारे लबो तक आके ठहर गई है ...

Monday, April 22, 2019

47. बस इस रात की मोहलत दे दो ...

कल फिर रख लेंगे आपके मोहब्बत का भरम
बस इस रात की मोहलत दे दो
कुछ जज्बातों को समेटकर
उनपे उम्मीदो के टाट लगाने है
कुछ लफ्ज़ो की डोरी से
जख्मों को रफू करना है
आँसू जो सुख चुके है
कुछ एहसास उनको देना है
कल फिर रख लेंगे आपके मोहब्बत का भरम
बस इस रात की मोहलत दे दो ...

Friday, April 19, 2019

46. चाँद हमारे छद पे ...

ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो,
हमने तो रात गुजारी है चाँद से गुफ्तगू में…
एक अरसे बाद वो उतरा था हमारे छद पे
या हमको ही हो गया था कई अरसा छद पे टहले हुए ...
एक अरसे बाद अस्मा के पहलू में बैठ
दोनों ने दिल के पन्ने खोले थे...
कुछ बरसात अब भी हमारे गालों पे सूखे हुए है
कुछ ओस के बूंदे वो भी पीछे छोड़ गया है ...

Monday, April 8, 2019

45. कुछ तलब लगी है...

शाम ढल चुकी है शायद
कुछ लिखने की जो फिर
तलब लगी हैं
पर कहा से लाऊ आज शब्द मैं
अब तो दिल पूरा खाली है
क्या देगा हमें कोइ कुछ शब्द उधर
बस कुछ वक्त की मजबुरी है
बस उनके लौटते ही
वादा रहा लौटा देंगे
हर शब्द आपके एहसास समेत ...

Sunday, April 7, 2019

44. Waiting for your invitation...


I'm waiting for your invitation
To join u somewhere beyond the clouds
To create my own rainbow With u
I have taken rain
More than u have prepared me for
I have danced alone too long
Even My soul have gone drenched now...

I'm waiting for your invitation
To join you somewhere over the moon
To create stories on our own dance floor
You lead me 
I will dance to your tune 
Let your love flow through me
Let me be your breath again ...

I'm waiting for your invitation
To join you somewhere among the stars 
To hold you close never to let you go
To love n cherish you beyond death
Hope you send it soon 
It's been too long I have been without my smile 
n you without your moon ...


Thursday, April 4, 2019

43. पर अब तुम्हें याद नहीं करती ...

तुम्हें भुल पाना आसान नहीं
पर अब तुम्हें याद नहीं करती
आते हो याद जो तीज - त्योहारों पे
सोच तुम्हें अब उदास नहीं होती

एक खालीपन हैं कहीं
पर उसे अब भरने की कोशिश नहीं करती
तुम्हारे नाम की कुर्सी आज भी लगाती हु
पर कोई और बैठे तो उठने को नहीं कहती

आज भी सजती- सवारती हु
पर आँखों में अब वो चमक नहीं आती
जो मुस्कान तुम लाय थे साथ
बहुत ढूंडा पर अब वो कहीं नहीं मिलती

जानती हूं ये इंतेजार अब ख़त्म ना होगा
पर दिल भी मान जाए वो वजह नहीं मिलती
वजह तो अब भी लाखों है जीने के
पर किसी भी वजह में अब वो जिंदगी नहीं मिलती ...

42.

Life have moved on
But how I'm to forget 
It was not eid holy chirstmas
It was not a day celebration 
44 young life was scarificed
44 family have lost there loved once 
In