Wednesday, May 29, 2019

57 # don't judge ...

You where not swimming
In the same water
Dealing with same tide
Facing the same current
As him
So Don't judge -
You may have gone through worse
That does not make you supreme
You may have fought wars
He is fighting a battle everyday
For a piece of bread
So Don't judge -
Ur lucky Ur strong
You can stand for yourself
He is weak so what
Have u ever stood for him
If not then
Please Don't judge - 








Friday, May 17, 2019

56 # shorts ...

Have u ever heard -
stillness just before the dawn
Or after the dusk
quietness before rain
Or the calmness after storm
Each silence is different
Yet all very beautiful
if you care to listen ...
-----
I'm full of yawn
Here comes the dawn
My senses are coming back to life
Me n bed having last minutes fight
My bed clings to me beging to stay
But I peel myself up to start the day ...
-----

55 #Shayariya ...

जब दिल को दर्द होता हैं तो कागजों पे शब्द आपना रंग निखरता है
पर कभी कभी दर्द इतना बड़ जाता है की उनके भर तले शब्द भी बिखर जाता है ...
-------
तुम्हारी आँखे साफ कहती हैं रूठते तुम  सिर्फ जुबान से हो
रूठ जाएगे जान हमसे जो देखा कभी रूठे तुम दिल से हो ...
-------
उसकी खामोशी में जो शोर है
बेचैन कर देती है हमें ...
-------
दो कदम के फासले पे आके अक्सर कहानियाँ रुक जाती है
पहले कदम वो उठाये सोचते सोचते राहे बदल जाती है ...
------
काश इक दिन ऐसा भी आये चाँद हो फ़लक पे
और तुम हमारी बाहों में ,और ये वक्त वही ठहर जाए ...
------
बहाना कोई ना बनाओ तुम हमसे खफा होने का
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं हमारा ...
------
उम्र थी ही कहाँ वो इश्क़ करने की
पर उसने मुस्कुराके देखा और जवां हो गये...
-------
सूरज से कहदो कोई अभी लौट जाए
अभी तो आये है वो ख्वाबों में हमारे ...
------
तुम तराश लो हमें तो बूथ भी बन जाएंगे
जो साथ चलदो दो कदम तो जी जाएंगे ...
------
उनके खत आते तो हैं पर हमारे नाम नहीं
हर आहत पे उठती हैं नज़र उनकीप परहमारे आवाज़ पे नहीं ...💔
------
वो दिन हम जिये ही नहीं जिसमें तुम्हारा ज़िक्र नहीं ...
------
फिर ये दिल ज़ख्मी हो गया कुछ टुटे ख़्वाब जो चुभ से गए
अश्कों ने की जो दवा-दरू हम रात के बाहों में खो से गए ...
------
उनकी खामोशी बेहतर हैज भर के शोर से ...
------
तुम चाहो या न चाहो ये रात भी गुजर जाएगी ...
------
रात वक़्त पे आ जाती हैं पर नींद नहीं
याद बेवक़्त भी आ जाती हैं पर तुम नहीं ...
-----
ये नींद न जाने कहाँ चली गईं हैं आज फिर रुठके हमसे
अब हम मनाये भी तो मनाये कैसे ...
------
कभी सुबह कभी शाम लिखती हूँ ,
कभी दर्द कभी दावा लिखती हूँ
काश के कभी वो भी समझते
क्यों बातें तमाम लिखती हूँ ...
-----

54 # quotes ...

He knows how to lull my heart a
And seduce my soul ...
------
He was that beautiful sunset
Which I mistook for a dawn ...
------
I want to sit alone on Terrace with Ur memories n share them with moon ... Need someone to kiss out my pain ...
-----
All u see me wearing the darkness
U missed the moon and stars in it ...
-----
Many will want to touch your heart
But rare are those who wants to hold on to it ...
-----
Darker the magic
The deeper u fall in love ...
-----
He is fluent in silence
I'm alien to the language ...
-----
Love is that virus that hurts Ur heart ...
N surprisingly the pain increases after sunset ...
------
Bills comes due always ...
------
All u see me wearing the darkness
U missed the moon and stars in it ...
------
There difference between
Teasing n insulting
Never cross the line ...
-----
I sleep with Pain
N wake up hurting ...
-----
Moon playing hide n seek
Still with my sleep
I don't know whom I have spoiled more ...
-----
There's nothing more beautiful
Then first breathe of life ...
Be it babies birth or sunrise ...
------
On days like today everytime I try to raid the fridge
Like jealous siblings my sinus gives me away ...
------
Promises on Ur lips
Tastes bitter ...
------
Why I always get good tweeting thoughts while in shower or while driving ...
------
Without you
everything is a pretence ... ☘️
------
If you are holding my hand
I don't care it's heaven or hell ...
------
Emotions have their own law
They're under no obligation to follow humans ...
------
Either I write for you
Or I write on you ...
------
Dreams are like no man's land
Between death n life ...
------

Wednesday, May 15, 2019

53 # कुछ बाकी हैं ...

सूरज जलके फिर ढल गया
पर दीयों का जलना अभी बाकी हैं
आँखे बंधी हैं अब भी राहो पे
शायद कुछ परिंदों का लौटना बाकी हैं
दो चुस्की चाय में डूब गई दिन भर की थकान
आँखों में चमक होठों पे मुस्कान आनी बाकी हैं
क्या खोया क्या पाया हिसाब तो होते रहेंगे
अभी तो जिम्दारियों के क़िस्त भरना बाकी हैं
एक और दिन पहुँचा आज आपने आज़म तक
पर मंजिल तलाशती जीवन का सफ़र अभी बाकी हैं ...

52 # जब लिखती हूँ ...

वक़्त के पन्नों में मैं दिवानी
जाने क्या क्या लिखती हूँ
कभी थोड़ा ज्यादा
कभी थोड़ा कम लिखती हूँ -
कभी खुशियों का पता
कभी दिल में उठते सवाल लिखती हूँ
जब हो जाए दिल भारी
तो गमे बेहाल भी लिखती हूँ -
कभी मौत को मेहबूब
तो कभी ज़िन्दगी को सफर लिखती हूँ
वो जमाने गए कागज़ कलम दवात के
अब अश्कों से दिल के दीवारों पे लिखती हूँ ...

51 # बंट गए हैं ...

कभी जो रोटी बांटके खाते थे
अब उनके चूल्हे बंट गए हैं
तुम बात करते हो ज़मीनों-घर की
यहाँ तो खर्चों के नाम पे माँ-बाप बंट गए हैं -
जिस खुदा ने सबको रचा
उसके ही देखों अब भक्त बंट गए हैं
तुम बात करते हो इंसानों की
यहाँ तो धर्म के नाम पे भगवान बंट गए हैं -
जबसे ये दुनियाँ बनी है
कुछ न कुछ तो बंट ही रहा है
कभी बांटते थे जीवन के सुख -दुख
अब दुनियादारी के नाम पे जीवन में बंट गए हैं -

Wednesday, May 1, 2019

50.

How long one can cry
One day the Tears for sure will dry
leave the wounds alone
Don't keep sc
 but the pain
Wounds heal but scars remains
memories 50.