Thursday, March 13, 2025

158. होली

अबके होली जो आना
संग प्रीत गुलाबी लेते आना
सोला सावन बीत गए है
तुम रंग सतरंगी लेते आना
रंग पिला हल्दी सा गालो पर मलना
मांग में मेरी रंग लाल सिंदूरी भरना
शरारतों में डूबा रंग नारंगी लाना
हरने मन मेरा संग रंग हारी भी लाना
एक अबीर सिर्फ मेरे नाम का रखना
जब पिचकारी भिगोए मुझे 
तुम कुछ मर्यादा भी रखना
रंगों में भरके चमचमाती चंदा की चाँदनी
किरणे सूरज की सुनहरी लेते आना
अबकी फागुन जो आना 
खास मेरे लिए होली लेते आना...  #mg 

Sunday, February 26, 2023

157 # बचपना

मां कसम भगवान कसम
जब सर्वोपरी था
वो दौर पुराना चाहती हूं
ठोकर पर गिरु भी
तो उठ कर
बेबाग मुस्कुराना चाहती हूं
फिर एक टॉफी में
सारे मामले
रफा दफा हो चाहती हूं
कट्टी बट्टी में ही
हर प्रॉब्लम का
फिर सलूशन चाहती हूं
मेरी बैटिंग पहली हो
वरना बैट लेकर घर जाने की
वो आज़ादी फिर चाहती हूं
मैं बचपन में नहीं
आपने बचपने में
लौट जाना चाहती हूं...  💞

Saturday, December 10, 2022

156 # मेरी मात हुई

अनोखी एक वारदात हुई
बरसों बाद उनसे बात हुई
पुरानी चाय की टपरी पर
मेहरबा आज काएनात हुई
उनसे फिर पहली बार सी
इत्तफाकन मुलाकात हुई
आंखों आंखों हुई कई बातें
लबसे ना ज़िक्रे हालात हुई
चाह कर भी ना पुछ सका
दुरी क्यों अपने दरमेयात हुई
चाह थी चंद उजालों की
जाने क्यों राह में रात हुई
लगाई थी बाजी दिल पर
शायद तभी मेरी मात हुई...  

Tuesday, November 8, 2022

154# माँ...


मेरी बात आज फिर तुम रखोगी ना माँ 
अपनी छाँव में सदा मुझे रखोगी ना माँ  

कल उंगलियाँ थाम चलना सिखाया था
आज सर पे हाथ रख राह दिखाओगी ना माँ

ओझल आंखों से हो, जिंदगी से ना होना 
इतनी सी बात तो मेरी मानोगी ना माँ

इस पार मैं जैसे तेरी यादों को जी रही हूं 
उस पार तुम भी मुझे याद रखती हो ना मां

मेरे दिल की हर अनकही समझ जाती हो 
तुम बिन कितनी 'तन्हा' हू जानती हो ना माँ 

जानती हूं तुम्हें रोकना अब मेरे बस में नहीं 
पर जब भी याद करें पास आओगी ना माँ ... 💞

Sunday, November 6, 2022

153# वो ज़माने याद आए... (poem )

आज उनसे हुई जो मुलाकात 
जाने कितने फसाने याद आए 
वो यू मुस्कुरा कर मिले
जीने के सारे बहाने याद आए 

बजी साईकिल की घंटियां 
जवानी के सारे इशारे याद आए 
कॉफी के सिप पर 
कितने किस्से पुराने याद आए 

देहलीज़ से लौट गई जो 
वो मौसम बहारे याद आए 
शर्मा के पलके झुकाई तो
बदलते सारे जमाने याद आए 

दिल का शैलाब आंखों तक आकर माना
जो सारे घाव पुरानी याद आए 
बस इतनी सी ही तो कभी चाहत थी 
हम भी उन्हें किसी बहाने याद आए

तन्हा आज तन्हा ही खुश है
जो बेहाल जहाँ के सारे दीवाने याद आए
मुस्कुरा कर लौटे उनके कूचे से आज 
जो टूटे दिलों के जमाने याद आए  ....  

Saturday, November 5, 2022

152# धीरे धीरे...

जैसे घुलती शाम रात में धीरे-धीरे
तुम घुल जाओ मेरे बात में धीरे-धीरे

बुनने लगा दिल एक हसीन ख़्वाब
घुला इश्क़ जो मुलाकात में धीरे-धीरे

तेरा रखना कदम दिल आंगन में
छाती लालिमा प्रभात में धीरे-धीरे

आप से तुम तक का सफर 
तय कर लेंगे साथ में धीरे-धीरे

जाने कब बन गए तुम हमसफर 
इस 'तनहा' ए हयात में धीरे-धीरे



Friday, November 4, 2022

151# मैं, मैं को खोजती हू ...

कभी बातों में कभी यादों में कभी तस्वीरों में
मैं, मैं को खोजती हूं -
वो मुस्कुराती आंखें वह खिलखिलाते लब
वो चेहरे का नूर खोजती हू
मैं, मैं को खोजती हूं |
वो पहला पहला प्यार वो इश्क़ की तकरार
लड़कपन के सपनों को खोजती हूं
मैं, मैं को खोजती हूं |
वो कर्ज वो फर्ज वो जिम्मेदारियों में
मैं, मैं को खोजती हूं -
कभी इन्तेज़र में कभी इंतिहान में
कभी इकरार में खोजती हूं 
मैं, मैं को खोजती हूं |
जाने कहां खो गया जाने कब बिछड़ गया
उसे बरसों से खोजती हू
मैं, मैं को खोजती हूं |