Monday, November 1, 2021

137# ये निगाहें

ये निगाहें हैं
जो टकराती है
ख्वाब दिखाती हैं
रोती है मुस्कुराती हैं
शरारत करती है
फिर भूल जाती हैं
पर जब निगाहों के इस खेल में
दिल शामिल हो जाता है
सब कुछ अपने में समेट के
जाने क्यों संजीदा हो जाता है
टूटता है बिखरता है
खुद भी तड़पता है
और हमें भी तड़पाता है... 💞

136# Not always the words

It's not
Always the words
That says it all
Sometimes
It's the silence
In between
That conveys more
More than often
We fall for the lips
And miss the tales
That I hold... 💞