Saturday, September 28, 2019

62 # Dashera 2019


नारंगी रंग उल्लास का, साहस का व शक्ति का
माँ शैलपुत्री का पहला दिन क्षमताओं में वृद्धि का

दूजे दिन नमन करो माँ ब्रह्मचारिणी के कर कमलों में
रंग सफेद माँ को शोभे चढ़े झोपड़ी या महलों में

तीजा दिन माँ चंद्रघंटा का सोचो है ना कमाल
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख के रंग लाल

तीदिन माँ चंद्रघंटा का है नही कोई तंगी
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख रंग नारंगी

माँ कुष्मांडा के स्वरूप को याद करो दिन चौथे
ध्यान करो पहन रंग नीला खड़े खड़े या बैठे

पंचमी का दिन समर्पित माँ स्कंदमाता को
पीली साड़ी भेंट करो अर्धांगिनी व माता को

माँ कात्याययिनी का है नवरात्रि का छठवां दिन
माँ को प्यार रंग हरा है पहने जो फौजी हर दिन

सप्तमी के दिन चढ़ता है माँ कालरात्रि को भोग
रंग सलेटी पहने जो रात्रि सा, प्रिय हैं माँ को लोग

तिथि अष्टमी माँ गौरी का प्रसन्नता व उल्लास का
बैगनी रंग हो जो भी पहनो उस दिन लिबास का

नवमी दुर्गा अवतरित हुईं माँ सिद्धिदात्री के रूप में
माँ को पूजो पहन मोरपंखी बालिकाओं के रूप में

By - @raul ... (Gifted/edited)

Monday, September 16, 2019

61 # लाइफ के फंडे ...

किसीके प्रति हमारी नफरत नहीं बदलती
तो फिर मोहब्बत क्यों बदल जाती हैं
हम एक ही किस्से पे बार बार नहीं हँसते
तो एक ही वाकिया पर बार बार क्यों रो देते हैं
हम किसी अंजान पे यकीन करके उसे अपना बना लेते हैं
पर अपनो पे पूरी तरह यकीन करने से कतराते हैं
दोस्तों को मज़ाक मज़ाक में कूट देते हैं
दुश्मनों को गले लगा कर श्रीस्टाचार निभाते हैं
अजीब फंडे हैं लाइफ के
मौत से डरते हैं और मर मरके जीते हैं ... 🤔

Sunday, September 15, 2019

60 # let's have a date

Let's have a date
But this time
No Champagne
No fancy restaurant
Let's met At the horizon the midway
Where sky meets land
Holding hand in hand
Sipping beer from can
This time
No more flowers
No more love notes
Let's build Our dream castle
Again by the shore
And count our blessings
in the stars once more

Monday, September 9, 2019

59 # hurt of betrayal

In the ocean of life One can't be saved
From the tide of betrayal
And you have to pay very high
For being the shore so loyal
Why can't people have simple faith
Why so much distrust so much hate
Whats good so much of ego so much arogence
Leaving behind only hurt n pain in abandonce