नारंगी रंग उल्लास का, साहस का व शक्ति का
माँ शैलपुत्री का पहला दिन क्षमताओं में वृद्धि का
दूजे दिन नमन करो माँ ब्रह्मचारिणी के कर कमलों में
रंग सफेद माँ को शोभे चढ़े झोपड़ी या महलों में
तीजा दिन माँ चंद्रघंटा का सोचो है ना कमाल
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख के रंग लाल
तीदिन माँ चंद्रघंटा का है नही कोई तंगी
हो जातीं प्रसन्न माँ मेरी, बस देख रंग नारंगी
माँ कुष्मांडा के स्वरूप को याद करो दिन चौथे
ध्यान करो पहन रंग नीला खड़े खड़े या बैठे
पंचमी का दिन समर्पित माँ स्कंदमाता को
पीली साड़ी भेंट करो अर्धांगिनी व माता को
माँ कात्याययिनी का है नवरात्रि का छठवां दिन
माँ को प्यार रंग हरा है पहने जो फौजी हर दिन
सप्तमी के दिन चढ़ता है माँ कालरात्रि को भोग
रंग सलेटी पहने जो रात्रि सा, प्रिय हैं माँ को लोग
तिथि अष्टमी माँ गौरी का प्रसन्नता व उल्लास का
बैगनी रंग हो जो भी पहनो उस दिन लिबास का
नवमी दुर्गा अवतरित हुईं माँ सिद्धिदात्री के रूप में
माँ को पूजो पहन मोरपंखी बालिकाओं के रूप में
By - @raul ... (Gifted/edited)